5 Jun 2024
Credit: Instagram
लोकसभा चुनाव 2024 का रिपोर्ट कार्ड आ गया है. एक ओर जहां कई उम्मीदवारों की किस्मत चमकी, तो वहीं किसी को हार का दर्द झेलना पड़ा.
भोजपुरी अभिनेता-नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. वो यूपी की आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में थे.
लोकसभा इलेक्शन में मिली हार को लेकर अब तक निरहुआ ने कुछ नहीं कहा है. ऐसे में लोग आम्रपाली दुबे से एक्टर का हौसला बढ़ाने की उम्मीद कर रहे थे.
पर लगता है कि आम्रपाली को निरहुआ की हार से कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. इसलिये वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार दोस्तों के लिये पोस्ट शेयर कर रही हैं.
भोजपुरी डीवा ने रवि किशन और मनोज तिवारी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. आम्रपाली ने पोस्ट शेयर करके उनके लिये खुशी जताई.
एक ओर जहां आम्रपाली हर किसी के लिये कुछ ना कुछ लिख रही हैं. वहीं उन्होंने निरहुआ के लिये एक शब्द तक नहीं कहा. जबकि उनका और निरहुआ का बॉन्ड जगजाहिर है.
आम्रपाली जिस तरह सोशल मीडिया पर दूसरों की जीत की खुशियां मना रही हैं, उससे यही लगता है कि उन पर निरहुआ की हार को असर नहीं हुआ है.
यहां तक कि पवन सिंह के इलेक्शन हारने के बाद उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने एक पोस्ट शेयर की और पति का हौसला बढ़ाया.
ज्योति सिंह की छोटी सी पोस्ट ने फैन्स का दिल जीत लिया. पर जो आम्रपाली, निरहुआ के हर सुख-दुख में उनके साथ रहती हैं. उनका निरहुआ की हार के बाद पोस्ट शेयर ना करना फैन्स को खल रहा है.