'कैमरे पर लड़के से लड़की में बदल रहा था चेहरा', डिजाइनर का ट्रांसफॉर्मेशन करेगा हैरान

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

लॉक अप फेम सायशा शिंदे अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी लड़के से लड़की बनने की जर्नी शेयर की है. 

चर्चा में सायशा की पोस्ट

सायशा शिंदे की पहचान एक समय पर फैशन डिजाइनर स्वपनिल शिंदे के तौर पर होती थी. लेकिन उन्होंने खुद को लड़के से बदलकर एक लड़की के रूप में ट्रांसफॉर्म कर लिया है. 

सायशा के लिए लड़की बनना बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए कई सर्जरी कराई हैं, जिसमें एक फेशियल सर्जरी भी है. 

फेशियल सर्जरी की मदद से सायशा ने अपने लड़के की तरह दिखने वाले चेहरे को लड़की के लुक्स में ट्रांसफॉर्म किया है.

सायशा ने अपनी फेशियल सर्जरी और ट्रांसफॉर्मेशन की Before- After फोटोज शेयर की हैं. सायशा की फेशियल सर्जरी को पूरा होने में करीब 4 महीने लगे थे.

सायशा ने पोस्ट कर लिखा- फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी के 4 महीने बाद का अपडेट दे रही हूं. समय के साथ ये और भी ज्यादा फेमिनिन हो रहा है. 

'एक साल पहले इस समय मैं रियलिटी शो लॉक अप में थी. मैं यकीन नहीं कर सकती कि मैं अपने फेस ट्रांजिशन के समय शो में गई थी.'

'उस समय मेरे अंदर 20% भी बदलाव नहीं दिख रहा था. उस समय मेरी बॉडी पूरी तरह से फेमिनाइज्ड नहीं थी, लेकिन मैं बिना मेकअप के  24/7 लोगों की नजरों के सामने रही थी. '

सायशा ने अब खुद को बहादुर बताया है. सायशा की फेस सर्जरी को एक साल हो चुका है. 

सायशा ने लोगों को इंस्पायर करते हुए कहा- दोस्तों, आप जो चाहते हो वो पा सकते हो. एक छोटा सा बच्चा जो भगवान से अगले जन्म में लड़की बनाने की दुआ करता था, उसने इसी जन्म में बनकर दिखा दिया.