कंगना रनौत के शो लॉकअप की चुलबुली कंटेस्टेंट अजमा फल्लाह तो आपको याद ही होंगी. क्या आप जानते हैं वो आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं?
कहां बिजी हैं अजमा?
अजमा का इंस्टा पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गांव की लाइफ जीती दिख रही हैं. वो खेत में काम कर रही हैं.
खेत से तसले में मिट्टी डालते हुए वो कहती हैं- कुछ काम मिल नहीं रहा था. फाइनली कुछ तो काम मिल गया.
अगर तुम लोग चाहते हो मैं ये काम नहीं करूं. तो जल्दी से मेरे अकाउंट में 4-5 लाख सेंड करो. इसके बाद वो हंसने लगती हैं.
फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अजमा ने ये फनी वीडियो बनाया है. वो गांव में जरूर हैं, लेकिन मस्ती के लिए खेत में काम कर रही हैं.
अजमा के इस मजेदार वीडियो पर फैंस और सेलेब्स के फनी रिएक्शन आ रहे हैं. पायल रोहतगी ने लाफिंग इमोजी बनाया है.
वीडियो शेयर करते हुए अजमा ने कैप्शन लिखा- प्लीज मेरी पॉकेट भरो (पैसों से). यूजर्स ने इस वीडियो को बेहद फनी बताया है.
अजमा लॉकअप खत्म होने के बाद किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. खबरें थीं वो बिग बॉस 16 में आएंगी, पर ऐसा नहीं हुआ.
लॉकअप में अजमा ने शानदार गेम खेला. वो कंगना रनौत के शो की जान थीं. पर ये शो उनके करियर को माइलेज नहीं दे पाया.
अजमा इंस्टा पर अपने स्टनिंग फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जिन्हें फैंस खूब प्यार देते हैं.