बॉलीवुड दुनिया की सबसे ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस करने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है.
Pic Credit: sonalchauhanयहां पर शुरू से कपूर, चोपड़ा और अब खान खानदान का बोलबाला रहा है.
Pic Credit: indiatoday.inइस इंडस्ट्री से नाम कमा चुके कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जो शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Pic Credit: bhagyashree.onlineसैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान पटौदी रियासत से ताल्लुक रखते हैं.
Pic Credit: skpatudiमैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री महाराष्ट्र राज्य के सांगली जिले के एक राजघराने से आती हैं.
Pic Credit: bhagyashree.onlineआमिर खान की दूसरी पत्नी किरण के दादा जे. रामेश्वर राव तेलंगाना के महबुबनगर के महाराजा थे.
Pic Credit: indiatoday.inजन्नत फेम सोनल चौहान मैनपुरी की रहने वाली हैं. वह एक शाही राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
Pic Credit: sonalchauhanअदिती राव हैदरी आमिर की पत्नी किरण राव की रिश्तेदार लगती हैं और वह असम के पूर्व गर्वनर अकबर हैदरी की भी नातिन हैं.
Pic Credit: aditiraohydariएक्ट्रेस रिया और राइमा त्रिपुरा के एक राजघराने से हैं, इनकी दादी बरोडा के महाराज सायाजीराव गायकवाड की इकलौती संतान थीं.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिल्म ‘माई हसबैडस वाइफ’ में दिखीं अदाकारा अलीसा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक रॉयल घराने से ताल्लुक रखती हैं.
Pic Credit: indiatoday.in
उनके परदादा मोहम्मद नवाब गजिउद्दीन खान के नाम पर ही गाजियाबाद शहर बसाया गया था.