24 April
Credit: Instagram
नवंबर 2023 में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी हुई थी. कपल ने ट्रैडिशनल मणिपुरी वेडिंग की थी.
कपल की फेयरीटेल वेडिंग ने फैंस का दिल जीता था. लेकिन रणदीप-लिन की ये शादी इतनी आसान नहीं थी. कपल ने स्ट्रगल भी देखा.
लिन ने हॉटरफ्लाई संग बातचीत में बताया कि पहले वो इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं. वो कंफ्यूज थीं. उनके दिमाग में अलग-अलग विचार आ रहे थे.
वो कहती हैं- जब आपकी लेट शादी होती है तो दिमाग में काफी कुछ आता है. मैं शादी करना चाहती थी लेकिन रणदीप ही वो शख्स हैं, इसे लेकर श्योर नहीं थी.
मेरे पेरेंट्स चाहते थे मैं मणिपुरी लड़के से शादी करूं. वहां रणदीप के पेरेंट्स चाहते थे वो जाट लड़की संग शादी करें. रणदीप बड़े स्टार थे.
मैं श्योर नहीं थी मीडिया में अपनी लाइफ एक्सपोज करने में कंफर्टेबल होंगी या नहीं. मुझे टाइम लगा चीजों को समझने में.
लेकिन रणदीप ने मुझे मेरे स्पेस में कंफर्टेबल फील कराया. मुझे तसल्ली दी. लिन ने बताया शादी के दिन वो काफी एक्साइटेड थीं.
lin randeep marriage 1ITG-1745486401309
lin randeep marriage 1ITG-1745486401309
मणिपुरी दुल्हन को हंसना मना होता है. लेकिन मैं रणदीप को देखकर खुश थी. मेरे पापा ने मंडप पर एक शख्स को भेजकर कहा कि मैं कम हंसू.
लिन ने बताया रणदीप के पेरेंट्स ने शादी की रस्मों को खूबसूरती से निभाया. जब मैंने कहा कि शादी में व्हाइट पहनना होगा. उन्होंने काफी चीजें एडजस्ट की.
लिन ने रणदीप को परफेक्ट meitei दूल्हा बताया. उन्होंने कहा कि वो शादी से पहले लिव इन में रहते थे. उन दिनों कोविड था.