lin randeep marriage 7ITG 1745486413469

रणदीप संग शादी के लिए श्योर नहीं थीं लिन, ससुरालवालों ने किया एडजस्ट, किसका था डर?

AT SVG latest 1

24 April

Credit: Instagram

lin randeep marriage 6ITG 1745486411546

नवंबर 2023 में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी हुई थी. कपल ने ट्रैडिशनल मणिपुरी वेडिंग की थी.

शादी पर बोलीं लिन लैशराम

lin randeep marriage 10ITG 1745486419495

कपल की फेयरीटेल वेडिंग ने फैंस का दिल जीता था. लेकिन रणदीप-लिन की ये शादी इतनी आसान नहीं थी. कपल ने स्ट्रगल भी देखा.

lin randeep marriage 3ITG 1745486405545

लिन ने हॉटरफ्लाई संग बातचीत में बताया कि पहले वो इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं. वो कंफ्यूज थीं. उनके दिमाग में अलग-अलग विचार आ रहे थे.

lin randeep marriage 4ITG 1745486407538

वो कहती हैं- जब आपकी लेट शादी होती है तो दिमाग में काफी कुछ आता है. मैं शादी करना चाहती थी लेकिन रणदीप ही वो शख्स हैं, इसे लेकर श्योर नहीं थी.

lin randeep marriage 11ITG 1745486421542

मेरे पेरेंट्स चाहते थे मैं मणिपुरी लड़के से शादी करूं. वहां रणदीप के पेरेंट्स चाहते थे वो जाट लड़की संग शादी करें. रणदीप बड़े स्टार थे.

lin randeep marriage 2ITG 1745486403547

मैं श्योर नहीं थी मीडिया में अपनी लाइफ एक्सपोज करने में कंफर्टेबल होंगी या नहीं. मुझे टाइम लगा चीजों को समझने में.

लेकिन रणदीप ने मुझे मेरे स्पेस में कंफर्टेबल फील कराया. मुझे तसल्ली दी. लिन ने बताया शादी के दिन वो काफी एक्साइटेड थीं.

lin randeep marriage 1ITG-1745486401309

lin randeep marriage 1ITG-1745486401309

lin randeep marriage 8ITG 1745486415507

मणिपुरी दुल्हन को हंसना मना होता है. लेकिन मैं रणदीप को देखकर खुश थी. मेरे पापा ने मंडप पर एक शख्स को भेजकर कहा कि मैं कम हंसू.

lin randeep marriage 1ITG 1745486397458

लिन ने बताया रणदीप के पेरेंट्स ने शादी की रस्मों को खूबसूरती से निभाया. जब मैंने कहा कि शादी में व्हाइट पहनना होगा. उन्होंने काफी चीजें एडजस्ट की.

लिन ने रणदीप को परफेक्ट meitei दूल्हा बताया. उन्होंने कहा कि वो शादी से पहले लिव इन में रहते थे. उन दिनों कोविड था.