21 March, 2023 PC: Instagram

जब 72 की उम्र में पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी, खूब हुआ हंगामा

पाक एक्ट्रेस के निकाह पर हंगामा

हाल ही में खबर आई कि मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने 92 की उम्र में शादी करने का फैसला किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

66 साल की लेसली स्मिथ से रूपर्ट की ये 5वीं शादी होगी. ऐसा कर उन्होंने सबको चौंका दिया है. हालांकि रूपर्ट पहले नहीं हैं जिन्हें इस उम्र में प्यार हुआ है.

इससे पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस समीना ने 72 की उम्र में 70 साल के मशहूर एक्टर मनजर सहबाई से निकाह किया था. 

दोनों के निकाह को अब तीन साल होने को आया है. लेकिन उस वक्त इनके रिश्ते ने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया था. 

समीना को भी पहले अपनी उम्र को देखते हुए हिचक हुई थी, लेकिन उन्होंने बताया कि मनजर ने उनकी इस सोच को बदला और उन्हें मनाया. 

इतना ही नहीं मनजर ने उनके बच्चों से भी बात की. पहले पूरे परिवार को इस निकाह से एतराज था, लेकिन पार्टनर से मिलने के बाद सब राजी हो गए. 

समीना और मनजर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अब भी 16 बरस के प्यार वाला एहसास होता है. क्योंकि प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता है. 

समीना ने कहा- हमने जब इश्क किया तो वैसे ही मैसेज, वीड‍ियो कॉल पर बातें की जैसे आजकल के कपल करते हैं. प्यार किसी जमाने में बदलता नहीं है. 

हालांकि समीना और मनजर के निकाह पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स किए गए थे. उन्हें लोगों ने खूब ताने कसे, लेकिन धीरे धीरे सभी ने इस रिश्ते को कबूल कर लिया.