17 May, 2022

लेस्बियन रोमांस पर बनी इन फिल्मों में बोल्डनेस की हदें पार

लेस्बियन रोमांस को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फिल्मों में अलग-अलग तरह से पेश किया गया है.

Pic credit: nainaganguly instagram

कई वेब सीरीज में लेस्बियन रोमांस को काफी बेबाकी से फिल्माया गया है.

Pic credit: nainaganguly instagram

राम गोपाल वर्मा की एडल्ट वेब सीरीज 'खतरा: डेंजरस' 8 अप्रैल 2022 को रिलीज हो चुकी है.

Pic credit: nainaganguly instagram

इस सीरीज में अप्सरा और नैना गांगुली के बीच एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं.

Pic credit: nainaganguly instagram

वेब सीरीज माया का दूसरा पार्ट था माया 2. इस पार्ट में भी जमकर बोल्ड सीन परोसे गए थे.

Pic Credit: India Today

इस वेब सीरीज में प्रिया गौर लीना जुमानी ने अहम रोल निभाया था और दोनों के बीच एक लेस्बियन रिलेशनशिप था.

Pic credit: leena_real instagram

ट्विस्टेड सीरीज में मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने लेस्बियन का रोल निभाया है जो अपनी ही दोस्त के साथ रिलेशनशिप में आ जाती हैं.

Pic Credit: India Today

 'द मैरिड वुमन' भी इस लिस्ट में शामिल है. सीरीज में आस्था और पिपलिका की कहानी दिखाई गई है.

Pic Credit: India Today

ह्यूमन वेब सीरीज में भी स्मृद्धि सिंह और चारू शंकर, कीर्ति और अंशा सैयद, कीर्ति कुल्हाड़ी और शेफाली शाह के बीच जबरदस्त इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं.

Pic Credit: India Today
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More