लेस्बियन रोमांस को हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फिल्मों में अलग-अलग तरह से पेश किया गया है.
कई वेब सीरीज में लेस्बियन रोमांस को काफी बेबाकी से फिल्माया गया है.
राम गोपाल वर्मा की एडल्ट वेब सीरीज 'खतरा: डेंजरस' 8 अप्रैल 2022 को रिलीज हो चुकी है.
इस सीरीज में अप्सरा और नैना गांगुली के बीच एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं.
वेब सीरीज माया का दूसरा पार्ट था माया 2. इस पार्ट में भी जमकर बोल्ड सीन परोसे गए थे.
इस वेब सीरीज में प्रिया गौर लीना जुमानी ने अहम रोल निभाया था और दोनों के बीच एक लेस्बियन रिलेशनशिप था.
ट्विस्टेड सीरीज में मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने लेस्बियन का रोल निभाया है जो अपनी ही दोस्त के साथ रिलेशनशिप में आ जाती हैं.
'द मैरिड वुमन' भी इस लिस्ट में शामिल है. सीरीज में आस्था और पिपलिका की कहानी दिखाई गई है.
ह्यूमन वेब सीरीज में भी स्मृद्धि सिंह और चारू शंकर, कीर्ति और अंशा सैयद, कीर्ति कुल्हाड़ी और शेफाली शाह के बीच जबरदस्त इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं.