शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना स्टारर शो अजूनी के सेट से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है.
मंगलवार सुबह शो की शूटिंग चल रही थी. सेट पर लगभग 200 से 300 लोग मौजूद थे. तभी सेट पर तेंदुए की एंट्री होती है और चारो ओर हड़कंप मच जाता है.
सीरियल के सेट पर तेंदुआ देखकर हर किसी की हालत खराब हो गई थी. अच्छी बात है ये कि इसकी वजह से कास्ट और क्रू को नुकसान नहीं पहुंचा है.
तेंदुए ने सेट पर मौजूद डॉग पर अटैक किया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई है.
सेट पर हुए भयानक हादसे के बाद AICWA के अध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से तुरंत इस पर एक्शन लेने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब शो के सेट पर तेंदुआ घुस आया और इससे कलाकारों को परेशानी हुई.
आजूनी की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव, फिल्म सिटी में हो रही थी. सुबह 9:45 बजे 300 से ज्यादा कलाकार वहां मौजूद थे. एक्टर्स को अपनी जान का डर सता रहा है
हालांकि, किसी को चोट नहीं आई, लेकिन, तेंदुए ने एक कुत्ते को मारकर खा लिया जो कि दुखद है. ये चिंता वाली बात है. सुरक्षा के लिहाज से तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए.
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में कलाकारों क्या सुरक्षा दी जाती है.