20 साल छोटी इंडियन मॉडल संग लियोनार्डो डिकैप्रियो की डिनर डेट, इश्क के चर्चे होने लगे

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड के सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो की जिंदगी में नई लड़की की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें एक यंग मॉडल के साथ डिनर करते देखा गया.

लियोनार्डो का इंडिया कनेक्शन

मंगलवार की शाम लियोनार्डो लंदन में डिनर पर गए थे. उनके साथ यंग मॉडल, उनकी मां Irmelin Indenbirken और उनके कुछ दोस्त थे.

Chiltern Firehouse रेस्टोरेंट से निकलते हुए लियोनार्डो को देखा गया था. उन्होंने ब्लू जींस, ब्लैक जैकेट, ब्लैक कैप और व्हाइट शूज पहने थे.

लियोनार्डो को भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल के साथ देखा गया था. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि दोनों पिछले हफ्ते कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के दौरान भी साथ होटल से निकलते दिखे थे.

उस समय दोनों के साथ कुछ और लोग भी थे. हालांकि द न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की खबर के मुताबिक, गिल और डिकैप्रियो रिश्ते में नहीं हैं.

नीलम का पूरा नाम नीलम कौर गिल है. वो 28 साल की हैं. जब से लियोनार्डो डिकैप्रियो संग दिखने के बाद उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

नीलम का जन्म इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के कोवेन्ट्री में 27 अप्रैल 1995 को हुआ था. उनके ग्रैंडपेरेंट्स भारत के पंजाब के रहने वाले थे.

नीलम अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. उन्होंने बुलिंग, डिप्रेशन और बॉडी शेमिंग के बारे में खुलर बात की है. साथ ही कहा कि उन्हें ऑनलाइन ट्रोल्स पर दया आती है.

14 साल की उम्र में नीलम ने नेक्स्ट मॉडल मैनेजमेंट संग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. 2013 में उन्होंने लंदन फैशन वीक से अपना कैटवॉक डेब्यू किया था.

2014 में बरबरी के शो में वॉक करने वाली वो पहली इंडियन मॉडल बनी थीं. 2015 में वो Abercrombie & Fitch का चेहरा बनीं. गिल ने कान्ये वेस्ट के फैशन शो और Dior के शो में भी रैम्प वॉक की थी.