8 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रॉयल अंदाज में फेमस कपल ने रचाई शादी, सबके सामने किया Kiss, ड्रीमी फोटोज वायरल

कोरियन कपल ने रचाई शादी

साउथ कोरिया के फेमस एक्टर Lee Seung-Gi और एक्ट्रेस Lee Da-In ने रॉयल अंदाज में शादी रचा ली है. दोनों की ड्रीमी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

कोरियन ड्रामा शोज में नजर आने वाले कपल की शादी रॉयल अंदाज में हुई. अब शादी की तस्वीरों को देख फैंस के दिल खुश हो गए हैं.

Lee Da-In और Lee Seung-Gi की शादी शुक्रवार को कोरिया के सिओल में हुई थी. यहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के ढेरों सेलेब्स पहुंचे.

दुल्हन बनीं एक्ट्रेस Lee Da-In ने अपनी शादी पर व्हाइट बॉल गाउन, लंबा वेल और टियारा पहना था. वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.

दूल्हे Lee Seung-Gi ने ब्लैक टक्सीडो पहना था. शादी पर सभी मेहमानों के सामने कपल ने Kiss भी किया. उनके रोमांटिक फोटोज अब वायरल हैं.

कपल को फैंस से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. दोनों एक दूसरे को मई 2021 से डेट कर रहे थे. उनका प्यार रंग लाया और अब दोनों पति-पत्नी बन गए हैं.

Lee Seung-Gi को 'ब्रिलिएंट लेगेसी' और 'माय गर्लफ्रेंड इज अ गुमीहो' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.