फि‍ल्मों में काट दिए जाते हैं रोल, परेशान वो एक्टर जिसने किया शाहरुख आमिर संग काम

26 APRIL 2024

Credit: Instagram

एक्टर पुनीत वशिष्ठ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय संग फिल्म जोश और आमिर खान संग फना में काम कर चुके हैं.  

नेपोटिज्म से फ्लॉप करियर

बावजूद इसके उनके करियर को वो मुकाम और एक्टर को पहचान नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. 

पुनीत अब लक्ष्मी नारायण शो में नारद मुनी का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर ने फ्री प्रेस जरनल से बातचीत में बताया कि ऐसा क्यों हुआ. 

पुनीत बोले- फिल्में उस सबसे बड़ी नेपोटिस्टिक बॉलीवुड माफिया जोन से आती हैं. भगवान उन्हें उनके जोन में रहने का आशीर्वाद दे. 

मैं टीवी कर के ही खुश हूं. क्योंकि जो भी बड़ी फिल्में मैंने की उनके बाद दुख मुझे ही पहुंचा. या तो आपके रोल काट दिए जाते हैं, या छोटे कर देते हैं. 

मैं जब भी परफॉर्म करता हूं कभी मेकर्स की तरफ से तारीफ नहीं मिलती है बल्कि कांट छांट कर देते हैं. फिल्मों से इतर टीवी में मुझे अच्छी पहचान मिली है. 

और ये कोई छोटी इंडस्ट्री नहीं है. आप एक फिल्म की तैयारी करते हैं दस महीने तक शूट करते हैं एक हफ्ते में रिजल्ट आ जाता है. 

टीवी में हम हर दिन कुछ नया करते हैं, सालों तक शो चलता है. यहां ज्यादा रिस्पॉन्सिबिलिटी और प्रेशर है. तभी टीवी इंडस्ट्री हिट है. 

पुनीत के मुताबिक उन्हें फिल्मों से खास पहचान नहीं मिल पाने का कारण नेपोटिज्म है. जो टीवी इंडस्ट्री में नहीं है.