पति संग हनीमून पर एक्ट्रेस, झरने के नीचे किया रोमांस, बिकिनी में दिखी नई दुल्हन

26 June 2025

Credit: @laurengottlieb

ABCD मूवी में दिखी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब मैरिड क्लब में शामिल हो चुकी हैं. 11 जून को उनकी वेडिंग हुई थी.

हनीमून पर लॉरेन

शादी के बाद लॉरेन टोबियास जोन्स संग हनीमून पर चिल कर रही हैं. दोनों बाली में वेकेशन पर हैं.

एक्ट्रेस लगातार इंस्टा पर अपनी हनीमून फोटोज शेयर कर रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में कपल वॉटरफॉल के नीचे रोमांस करता दिखा.

बाली हनीमून पर कपल ने फन एक्टिविटीज कीं. लॉरेन ने बाइकिंग की. झरने के नीचे कपल ने रोमांस करते हुए फोटोज क्लिक कराईं.

इसके अलावा लॉरेन ने अपने होटल रूम के शानदार व्यू की झलक दिखाई है. पूल में चिल करते हुए वो नजर आई हैं.

बिकिनी में लॉरेन ने अपनी टोन्ड फिगर दिखाया. फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट किया. कपल ने साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया.

एक तस्वीर में दोनों रोमांटिक डिनर एंजॉय करते हुए नजर आए. लॉरेन ने कैप्शन में लिखा है- हनीमूनिंग. बेस्ट पार्ट ये है कि मुझे इस फेयरीटेल से जगने की जरूरत नहीं है.

फैंस और सेलेब्स ने लॉरेन के ड्रीमी हनीमून फोटोज पर प्यार लुटाया है. कपल साथ में मेड फॉर ईच अदर लगा.