6 MAY 2025
Credit: Instagram
लाफ्टर शेफ सीजन 2 में स्पिरिचुअल कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा ने शिरकत की है. कुकिंग-कॉमेडी शो में उनका जोरदार स्वागत हुआ.
राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया के वायरल सेंसेशन को देख कहा कि वो उनके बड़े फैन हैं. कृष्णा अभिषेक ने खूब कॉमेडी की.
अभिनव को देखकर समर्थ जुरेल उनके कदमों में गिर गए. उन्होंने अपना वायरल डायलॉग 'फर्क नहीं पड़ता' को जमकर बोला.
कृष्णा ने इसे दोहराते हुए कहा- हरपाल जी हमारा खाना जैसा भी बने, फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने अभिनव को बस यही लाइन दोहराने की बात की.
अभिनव को शो में देखना मजेदार होने वाला है. कई यूजर्स का दावा है कुकिंग शो में अभिनव के आने से एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना होने वाला है.
वहीं कई यूजर्स को अभिनव का शो पर आना गलत लगा है. उन्होंने कमेंट कर पूछा- इन्हें क्यों बुला लिया शो में?
दूसरे ने लिखा- लाफ्टर शेफ का लेवल इतना लो कैसे हो गया? किसी ने कहा- सच में ये क्यों है लाफ्टर शेफ में?
यूजर ने कहा- कलर्स के ऐसे गेस्ट को बुलाने पर निराशा हुई. इसने शो की क्रेडिबिलिटी को आहत किया है.
अभिनव अरोड़ा आध्यात्म की बात करते हैं. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें मूर्ख बालक कहकर मंच से उतरने को कहा था.