एल्विश यादव को नहीं पहचान पाईं दिव्यांका, हैरान रह गया यूट्यूबर, बोला- अपनी नजरों...

21 July 2025

Photo: Instagram @divyankatripathidahiya, @elvish_yadav

कलर्ट टीवी के हिट कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ में पिछले वीकेंड टीवी की पॉपुलर बहुरानियों की महफिल सजी थी. जिन्होंने शो में आकर अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाई.

लाफ्टर शेफ में आईं बहुरानियां

Photo: Instagram @colorstv

हालांकि उनमें से ज्यादातर बहुरानियों की पोल खुलती नजर आई थी. शो के एक प्रोमो में गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी खाना बनाते वक्त आग लगाती नजर आई थीं. इस फनी मोमेंट को शो पर सभी ने एन्जॉय भी किया था.

Photo: YouTube/ Colors tv

लेकिन लाफ्टर शेफ के इस एपिसोड में एक और हैरान करने वाली चीज हुई थी. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शो पर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव को पहचान पाने में चूक गईं.

Photo: Instagram @colorstv

शो की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है जिसमें दिव्यांका एल्विश को समर्थ समझकर मिल रही हैं. हालांकि एल्विश ने तुरंत एक्ट्रेस की गलती सुधारी जिसके बाद दिव्यांका उनसे माफी मांगने लगीं.

Video: Instagram @tellychakkar

लेकिन दिव्यांका की एक गलती ने एल्विश को हैरान और परेशान कर दिया. वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स इस बात का मजाक बनाने लगे. सभी जोर-जोर से हंसने लगे. इस दौरान दिव्यांका काफी शर्मिंदा महसूस करती नजर आईं.

Video: Instagram @tellychakkar

एल्विश ने दिव्यांका की गलती पर उनकी चुटकी भी ली. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि अब वो अपनी ही नजरों में गिर चुके हैं. वहीं दिव्यांका ने कहा कि एल्विश के फैंस उन्हें इसके बाद नहीं छोड़ने वाले, वो उन्हें मार डालेंगे.

Video: Instagram @tellychakkar

इस पूरे वाकया पर भारती सिंह ने भी दिव्यांका को एल्विश से बचने की चेतावनी दी. एल्विश और दिव्यांका की ये छोटी सी भूल वाली नोक-झोक फैंस को देखने में काफी मजेदार लगी. 

Video: Instagram @tellychakkar