28 June 2025
Credit: @shefalijariwala, Social Media, YOGEN SHAH
एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत हो गई है. 'कांटा लगा' गाना और 'बिग बॉस' से फेम पा चुकीं शेफाली के जाने से फैंस सदमे में हैं.
शेफाली के परिवार वाले इस दुख को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शेफाली के पति पराग त्यागी और माता-पिता उनकी अचानक मौत का दर्द सहन नहीं कर पा रहे हैं.
शेफाली के घर पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई जहां उनके सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे. एक्ट्रेस को बहन मानने वाले हिंदुस्तानी भाऊ भी उन्हें आखिरी विदाई देने आए.
शेफाली के शव को भी सभी के बीच बाहर लाया गया जहां उनके पति पराग और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पराग इस दौरान फूट-फूटकर रोते और शेफाली के जाने का शोक मनाते नजर आए.
शेफाली के जाने से कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उनके साथ खड़ी माहिरा भी इमोशनल हो गईं. आरती के पति इस दौरान उन्हें संभालते दिखे.
एक वीडियो में पराग त्यागी शेफाली के पार्थिव शरीर पर अपना सिर रखकर रोते नजर आए. वो अपनी पत्नी के शव को देख-देखकर लगातार रोने लगे और उन्हें आखिरी बार विदा किया.
शेफाली जरीवाला के जाने से इंडस्ट्री का हर एक सदस्य दुखी नजर आया. उनकी करीबी दोस्त सिंगर सुनिधि चौहान के चेहरे पर भी उदासी नजर आई. बता दें, कि शेफाली का निधन शुक्रवार देर रात हुआ था.