27 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस लारा दत्ता चर्चा में बनी है. हाल ही में एक्ट्रेस को बूढ़ी और मोटी बताकर ट्रोल किया गया था. इसका करारा जवाब भी उन्होंने ट्रोल्स को दिया था.
लारा ने अब अपने नए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें फिल्मों में अपनी असली उम्र से छोटी महिला का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
पिंकविला संग बातचीत में लारा दत्त पूछा गया कि इंडस्ट्री में कई एक्टर्स अपनी असली उम्र से 10 साल छोटे लड़के के किरदार निभा रहे हैं.
इसके जवाब में लारा दत्ता ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बढ़िया है (कि महिलाओं को स्क्रीन पर अपनी असली उम्र के रोल निभाने का मौका मिल रहा है).'
'मैं उम्मीद करती हूं कि ये और ज्यादा हो. क्यों? क्योंकि लंबे वक्त तक इस इंडस्ट्री में हमने एक उम्र एक बाद की महिलाओं को रिप्रेजेंट किया ही नहीं था.'
'यहां हमेशा कॉलेज जाने वाली या फिर 20 साल की पहली बार प्यार में पड़ने वाली लड़कियों को दिखाया जाता रहा है. महिलाओं को रिप्रेजेंट सिर्फ सबकुछ हार चुकी मां...'
'या फिर एक बुरी सास या फिर एक दुखयारी बहू के रूप में किया जाता था. यहां असली महिला को नहीं दिखाया जाता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'तो मुझे पसंद है ये बात कि स्क्रीन पर महिलाओं को फुल फॉर्म में देखा जा रहा है. महिलाएं जो 40, 50, 60, 70 साल की हैं.'
'महिलाएं जो शक्तिशाली हैं, इमोशनल हैं, उन्हें आखिरकार स्क्रीन पर देखा जा रहा है. तो मैं आज जितनी उम्र की हूं उससे कम की लड़की का किरदार निभाने में मुझे दिलचस्पी नहीं है.'
लारा दत्ता को जिओ सिनेमा की सीरीज 'रणनीति: बालकोट एंड बियोंड' में देखा गया है. 25 अप्रैल को ये स्ट्रीम हुई थी. इसमें एक्टर जिमी शेरगिल भी हैं.