9 MAY 2024
Credit: Instagram
नारायणी शास्त्री टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं. उनकी वेट कैसे बढ़ा इसकी वजह खुद उन्होंने बताई.
सीरियल्स करने के दौरान अक्सर स्टार्स का वजन बढ़ जाता है लेकिन नारायणी के साथ ऐसा नहीं है. वो हमेशा से फिट रही हैं.
लेकिन अब उनका वजन लगातार बढ़ा है. वो भी तनाव में आकर जंक फूड या खूब खाने से. इससे परेशान नारायणी अब वजन कम करने में लगी हुई हैं.
नारायणी ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा- मैंने हमेशा वर्कआउट करने और फिट रहने में विश्वास किया है.
लेकिन मुझे अच्छा खाना खाना भी पसंद है. और प्रोजेक्ट्स के बीच में, जब मैं कुछ नहीं कर रही होती हूं और बस घर पर आराम कर रही होती हूं, तो मैं इमोशनली खूब खाने लगती हूं.
मैं पिज्जा और आलू परांठा खा लेती हूं! लेकिन मैं अब इस खराब साइकल से बाहर निकलना चाहती हूं और फिट होना चाहती हूं. मेरा पूरा ध्यान उसी पर है.
नारायणी कहती हैं- हालांकि, वजन का बढ़ना कभी भी मेरे काम के आड़े नहीं आया. मैं वर्कआउट करती हूं और इसमें विश्वास करती हूं, लेकिन प्रोजेक्ट के बीच का समय हर किसी के लिए मुश्किल होता है.
आप परेशान हो जाते हैं और गलत चीजें खाते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं कुछ महीनों में फिट हो जाऊंगी. एक एक्टर होने के नाते हम इसे छोड़ नहीं सकते.
नारायणी फिलहाल लाल बनारसी शो का हिस्सा हैं. वो पिया का घर, कर्ण संगिनी, रिश्तों का चक्रव्यूह और आपकी नजरों ने समझा जैसे कई शोज कर चुकी हैं.