खुद से छोटे एक्टर्स की हीरोईन बनती हैं साउथ एक्ट्रेस, बोलीं 'लड़कों की फैंटेसी अलग है...'

5 जुलाई 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इंडियन फिल्मों में अधिकतर एक्ट्रेसेज, अपने से बड़े हीरोज के साथ ही दिखती हैं. पर लक्ष्मी मंचू इसके उलट ट्रेंड के लिए जानी जाती हैं. 

लक्ष्मी मंचू ने तोड़ा ट्रेंड

1977 में जन्मीं लक्ष्मी मंचू 46 साल की हैं. वो सीनियर तेलुगू एक्टर मोहन बाबू की बेटी हैं. उन्होंने इंडियन सिनेमा के एक ट्रेंड को चैलेन्ज किया है.

लक्ष्मी उन चुनिंदा इंडियन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो उम्र में खुद से छोटे एक्टर्स के साथ लीड रोल में नजर आती हैं.

तेलुगू फिल्म Gundello Godari (2013) में उन्होंने खुद से 5 साल छोटे एक्टर आदि पिनीशेट्टी के साथ लीड रोल किया था. 

2015 में आई तेलुगू फिल्म Dongaata में वो 7 साल छोटे अदिवी शेष के साथ लीड रोल में दिखीं. 

अब लक्ष्मी ने यंग हीरोज की हीरोईन बनने के बारे में बात की है. लक्ष्मी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि सिनेमा में, ऑडियंस की फैंटेसी के साथ खेलने का सीन होता है. 

जब महिलाएं एक हीरो को पसंद करती हैं तो हमेशा उसी की फैन बनी रहती हैं लेकिन लड़के ऐसे नहीं होते. 

लक्ष्मी ने कहा, 'जो भी सबसे हॉट हिरोईन होती है, वो लड़कों की नई फेवरेट बन जाती है. एक हीरो का फैन बने रहना महिलाओं की सोच है. आप दूसरे हीरो की फैन क्यों नहीं बनतीं?'

लक्ष्मी ने कहा कि महिलाओं के लिए दूसरे हीरोज की फैन बनने का सोचना भी मुश्किल है. लेकिन लड़के ऐसे नहीं होते, इसलिए वो उनकी फैंटेसी के हिसाब से खुद को प्रेजेंट करती हैं.