टॉप एक्ट्रेस संग होना था एक्टर लक्ष्य का डेब्यू, मगर बंद हुई फ‍िल्में, अब खुलेगी किस्मत?

13 June 2024

Credit: Instagram

कहते हैं समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता. एक्टर लक्ष्य ललवानी पर ये कहावत एकदम सटीक बैठती है.

लक्ष्य को मिली डेब्यू फिल्म

टीवी पर 'वॉरियर हाई', 'अधूरी कहानी हमारी', 'प्यार तूने क्या किया', 'परदेस में है मेरा दिल', 'पोरस' जैसे शोज कर धाक जमाई.

फिर बड़े पर्दे पर आने का सपना देखा. जो कि पूरा भी हुआ. लेकिन इसमें कई रुकावटें आईं. पर उन्होंने हार नहीं मानी.

हिंदी सिनेमा में एंट्री के लिए लक्ष्य को करण जौहर का साथ मिला. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.

एक्टर की पहली फिल्म 2021 में 'दोस्ताना 2' अनाउंस हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर संग वो नजर आते. शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी.

लेकिन फिर किसी वजह से शूट टला और अंत में ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बाद करण ने उन्हें लेकर 'बेधड़क' मूवी अनाउंस की.

मूवी में लक्ष्य के अपोजिट शनाया कपूर थीं. लेकिन ये फिल्म भी बनने से पहले बंद हो गई. दो बड़ी फिल्में अनाउंस होने के बाद बंद होना यकीनन चिंताजनक है.

लेकिन लक्ष्य को तो फिल्मों में आना ही था. दो बार निराशा देखने के बाद अब फाइनली लक्ष्य को उनकी डेब्यू फिल्म मिल गई है. जो कि रिलीज को तैयार है.

लक्ष्य धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'किल' में नजर आएंगे. मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें लक्ष्य दमदार रोल में दिखते हैं.

ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 जुलाई को रिलीज हो रही है. ट्रेलर में लक्ष्य इंप्रेस कर रहे हैं. उम्मीद है उनका काम भी लोगों को पसंद आए.

लक्ष्य अपने किलर लुक्स की वजह से फीमेल फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. टीवी ऑडियंस उनके काम से वाकिफ है. देखना होगा फिल्मी दुनिया में वो कितनी शोहरत पाते हैं.