27 APR 2025
Credit: Instagram
अमर सिंह चमकीला, लैला मजनूं जैसी फिल्मों का हिस्सा रही एक्ट्रेस साहिबा बाली का हाल ही में भूतों से सामना हुआ. इसका जिक्र उन्होंने खुद किया.
साहिबा ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि हालांकि वो इनसब में विश्वास नहीं करतीं, लेकिन उन्हें इजिप्ट से कुछ गिफ्ट्स मिले थे, जिन्हें घर में लाने के बाद अजीब सी एक्टिविटी हुई.
साहिबा बोलीं- अब, एक समाधि यानी tomb मूल रूप से मौत का प्रतीक होती है, और वो क्रिस्टल पिरामिड का हिस्सा था. मानना है कि इसकी वजह से पैरानॉर्मल एक्टीविटी हुई.
कल रात मैंने सब कुछ यहीं रखा था ताकि सुबह उठने पर सब कुछ वैसे ही मिले. खजूर और मेरे कुछ गहने अभी भी वहीं रखे हैं, लेकिन जो दो चीजें गायब हैं, वो हैं समाधि और क्रिस्टल.
और यह बहुत अजीब है. मैंने अपना पूरा कमरा छान मारा, मैंने ये दोनों चीजें सोने से पहले यहीं रखी थीं. अब जब मैं उठी हूं, तो बाकी सब कुछ जैसा का तैसा है, बस ये दो चीजें गायब हैं.
साहिबा का कहना है कि इन सब से रिलेटेड कुछ तो निगेटिव एनर्जी है, जिसकी वजह से रातभर में कुछ हुआ है. एक्ट्रेस की बातों से सोशल मीडिया यूजर्स भी रिलेट कर रहे हैं.
एक यूजर ने साहिबा के क्रिस्टल गायब होने की कहानी देखी और शेयर किया कि कभी-कभी ऐसा तब होता है जब आसपास बहुत ज्यादा निगेटिविटी होती है. इसका मतलब होता है कि क्रिस्टल सारी नकारात्मक ऊर्जा को अपने साथ ले गया.
एक और यूजर ने लिखा, मिस्र की कहानी के अनुसार, एक तरह की रक्षक आत्मा होती है जिसे 'साह-हेकाऊ' कहते हैं, जो मृत्यु से जुड़ी चीजों की रक्षा करती है. ये आत्माएं कई बार नजर नहीं आतीं.