मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Credit: ladygaga Instagram 3rd November 2021

लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट

अमेर‍िकन सिंगर लेडी गागा की बोल्डनेस से हर कोई वाक‍िफ है. 

 उनकी बोल्ड परफॉर्मेंस फैंस को दीवाना बनाती हैं. 

अब लेडी गागा ने वोग मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया है. 

शूट में लेडी गागा बिल्कुल अलग लग रही हैं. उन्हें पहचान पाना भी मुश्क‍िल है. 

इस फोटो में लेडी गागा के बॉडी टैटूज देखे जा सकते हैं. वह जमीन पर लेटी हैं. 

लेडी गागा ने साल 2019 अक्टूबर में क्रिस्टियन को मंगेतर बताकर सगाई का ऐलान किया था. 

हालांकि, अगले साल उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बिना क्रिस्टियन और इंगेजमेंट रिंग के देखा गया था. 

लेडी गागा को सोशल मीडिया पर फनी कन्वर्सेशन के लिए भी जाना जाता है. 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्हें याद नहीं कि पिछली बार कब नहाई थीं. 

लेडी गागा अपनी बोल्डनेस को फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं.

अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...