11 June 2024
Credit: Social Media
किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' में 'फूल कुमारी' का किरदार निभाकर नितांशी गोयल फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की मासूमियत और सादगी पर फैंस दिल हार बैठे.
नितांशी ने बताया कि इस फिल्म के बाद से उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के प्रमोशन के वक्त उनके 11वीं क्लास के एग्जाम चल रहे थे. लेकिन फिल्म में बिजी होने की वजह से वो एग्जाम नहीं दे पाई थीं.
हालांकि, नितांशी ने बाद में एग्जाम दिए. एक्ट्रेस अब 12वीं क्लास में हैं. एक्ट्रेस ने कॉमर्स स्ट्रीम चुनी है, लेकिन उनका सपना एक्ट्रेस बनने का है.
Ranveer Allahbadia को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नितांशी ने बताया कि उनके एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए उनके पेरेंट्स ने काफी बलिदान दिए हैं.
नितांशी ने कहा कि उनके सपनों के लिए उनके मां-पिता ने अपनी जॉब तक छोड़ दी. एक्ट्रेस बोलीं- आपके पेरेंट्स से ज्यादा आपको कभी कोई प्यार नहीं कर सकता.
मेरी जिंदगी संवारने के लिए मेरे पेरेंट्स ने काफी सैक्रिफाइस किया है. मैं एक्टिंग करना चाहती थी, टीवी पर दिखना चाहती थी.
मेरे सिर्फ इतना सोचने पर ही मेरे पिता ने नोएडा में अपना बिजनेस छोड़ दिया. अब वो यहां मेरे साथ रहकर जॉब कर रहे हैं.
मेरे लिए मां ने भी अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी. वो भी अब यहां मेरे साथ रहती हैं. दोनों ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहती थी. यही सच्चा प्यार होता है.
नितांशी से पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म के बाद बॉयज का अटेंशन मिल रहा है? इसपर उन्होंने कहा- मेरी मां मुझसे शिकायत कर रही थीं कि मैं तुम्हारे ईमेल्स पढ़ती हूं, क्योंकि तुम खुद नहीं पढ़ती.
ईमेल पर तुम्हें बहुत सारे लव लेटर्स आ रहे हैं. कई माएं वीडियो शेयर करके कह रही हैं कि उन्हें फूल कुमारी जैसी बहू चाहिए. मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं.