11 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल अब अपने करियर की ऊंचाई पर जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने पहली बार रैंप वॉक की.
नितांशी गोयल ने 'हीरामंडी' एक्टर ताहा शाह बदुशा संग डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए मुंबई के एक फैशन शो में रैंप वॉक की. इस दौरान उनका अलग अंदाज नजर आया.
इस बीच नितांशी ने रुककर सीनियर एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छुए. फैशन शो की ऑडियंस में हेमा मालिनी बैठी थीं. ऐसे में नितांशी ने रुककर उनका आशीर्वाद लिया.
नितांशी गोयल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस को संस्कारी बता रहे हैं. वीडियो में नितांशी सुष्मिता सेन से भी मिल रही हैं.
सुष्मिता सेन ने अपनी सीट से खड़े होकर नितांशी को गले लगाया और उन्हें बधाई भी दी. सुष्मिता को अपने व्यवहार के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं. यूजर्स उनसे बेहद खुश हैं.
फिल्म 'लापता लेडीज' में अपने काम के लिए नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 'फूल' के किरदार में नितांशी काफी प्यारी भी लगी थीं.
एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान नहीं किया है. डायरेक्टर किरण राव की फिल्म से डेब्यू करने वाली नितांशी को दोबारा देखने के लिए फैंस बेकरार हैं.