28 FEB 2024
Credit: Instagram
1 मार्च को किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज हो रही है. ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
ये कहानी है एक ऐसे दूल्हे की, जिसकी दुल्हन बदल गई है. ससुराल पहुंचने से पहले उसकी नई नवेली कहीं दुल्हन खो गई है.
मूवी में स्पर्श श्रीवास्तव दूल्हा बने हैं. दुल्हन के रोल में प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल हैं. जानें कौन हैं ये हीरोइनें, जिनकी आजकल खूब चर्चा हो रही है.
लापता लेडीज में नितांशी फूल के रोल में हैं. वो एक्टिंग में नई नहीं हैं. नोएडा की नितांशी ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर नाम कमाया है.
वो टीवी शो मन में विश्वास है, नागार्जुन- एक योद्धा, थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव, कर्मफल दाता शनि जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
सीरीज इनसाइड एज 2 और मूवी मैदान में भी उन्होंने काम किया है. वो अभी 16 साल हैं. उनके इंस्टा पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो जानी मानी इंफ्लुएंसर हैं.
प्रतिभा रांटा मूवी में पुष्पा रानी के रोल में हैं. वो हिमाचल प्रदेश के दरोटी गांव से हैं. एक्ट्रेस रियलिटी शो 'इंडियन हिप-हॉप चैंपियनशिप' 2017 की विनर रही हैं.
नितांशी की तरह वो भी टीवी शोज कर चुकी हैं. सीरियल कुर्बान हुआ उनका पहला शो था. वो मिस मुंबई 2018 कॉम्पिटिशन जीती हैं.
प्रतिभा वेब शो आधा इश्क में दिखी हैं. खबरें हैं एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में भी काम कर रही हैं.
बतौर थियेटर आर्टिस्ट एक्ट्रेस ने करियर शुरू किया था. वो एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. उम्मीद है लापता लेडीज दोनों हीरोइनों के करियर में उड़ान भरेगी.