17 MAR 2025
Credit: Instagram
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में तुलसी विरानी के बेटे का किरदार निभाने वाले सुमित सचदेव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
सुमित जल्द ही दंगल टीवी के 'ऐ दिल जी ले जरा' में नजर आने वाले हैं. ऐसे में उनके डैशिंग लुक की फिर चर्चा हो उठी है.
सुमित ने इससे पहले चाशनी शो के लिए 15 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया था. उनका ट्रांसफॉर्मेशन लाजवाब था.
48 की उम्र में भी सुमित इतने हैंडसम लगते हैं कि पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये वही गोम्जी उर्फ गौतम विरानी हैं जिन्होंने सालों पहले क्योंकि... सीरियल से लोगों के दिलों पर राज किया था.
सुमित का सॉल्ट एंड पेपर लुक फैंस के बीच जबरदस्त हिट हुआ था, वो मिंट ग्रीन सूट में अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे थे.
सुमित ने बताया था कि वो 3 बार वजन घटा चुके हैं. क्योंकि... शो के बाद वो एक्टिंग से दूर हो गए थे. तब उनका वजन 105 किलो हो गया था. इसके बाद वजन घटाकर वो 72 किलो पर आए थे.
लेकिन सुमित का वजन फिर बढ़कर 92 किलो पहुंच गया था, जिसके बाद उन्होंने 15 किलो वेट लॉस किया और 72 किलो के हो गए थे.
अब नए शो के लिए सुमित ने अपनी बॉडी में क्या चेंजिस किए हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.