आपको 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल की तुलसी विरानी का बेटा गौमजी तो याद ही होगा. इस रोल को सुमित सचदेव ने निभाया था.
सुमित उस वक्त हर दिल की धड़कन हुआ करते थे. आखिरी बार वो चार साल पहले सीआईडी के एक एपिसोड में नजर आए थे.
लेकिन अब सुमित ने चाशनी सीरियल से टीवी पर वापसी कर ली है. इस सीरियल में वो सुमेर बब्बर का रोल निभा रहे हैं. इस रोल के लिए एक्टर ने काफी तैयारी की है.
सुमित ने 15 किलो वजन घटाया है. इसके लिए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं मिला था. एक्टर ने जमकर जिम में पसीना बहाया और खास डायट ली.
वहीं सुमित ने अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई और सॉल्ट एंड पेपर लुक को अपनाया है. सुमित ने इस लुक की कई फोटोज भी शेयर की हैं.
इस सॉल्ट एंड पेपर लुक के लिए सुमित को ट्रांसफॉर्मेशन के कई दौर से गुजरना पड़ा था. उन्हें मेकअप में लगभग 8 घंटे लगे थे.
चाशनी सीरियल में सुमित लीड कैरेक्टर रौनक के पिता का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम सुमेर बब्बर है.
एक्टर के इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
लोग उन्हें गौतम विरानी के कैरेक्टर से कम्पेयर कर रहे हैं. कह रहे हैं सर आप आज भी उतने ही चार्मिंग और डैशिंग हो.