शिल्पा सकलानी ने शादी के 18 साल बाद अक्टूबर 2022 में अपनी बेबी गर्ल ईशानी का वेलकम किया. एक्ट्रेस की खुशी मां बनने के बाद से ही सातवें आसमान पर है.
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी शुरू से ख्वाहिश थी कि वो शादी करें और एक बेटी की मां बने. जो आखिरकार पूरी हुई.
शिल्पा को ज्यादातर एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की गंगा के रोल से जाना जाता है.
एक्ट्रेस ने हालांकि कई टीवी सीरियल्स किए लेकिन वो पिछले चार साल से इंडस्ट्री से गायब थीं. अब शिल्पा 'तेरे इश्क में घायल' से वापसी कर रही हैं.
इस सीरियल में शिल्पा के साथ रीम शेख, करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी भी हैं. खबर है कि शिल्पा के साथ उनकी बेबी गर्ल भी सेट पर जाती हैं.
शिल्पा ने अपने पुराने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि गंगा का किरदार निभाने पर लोग किस तरह से उनसे बिहेव किया करते थे.
शिल्पा ने बताया कि गंगा का रोल निभाने की शुरुआत के साथ ही लोग उन्हें इस कदर पहचानने लगे थे कि वो कहीं जा ही नहीं पाती थीं. लोग भीड़ लगा लेते थे उनके आसपास.
'कई बार बड़ी बुजुर्ग आंटियां गाली तक दे देती थीं. वो पब्लिक प्लेस में चिल्ला कर कहती थीं, कि तुम गंगा हो ना, कैसे कपड़े पहने हैं.' इसके लिए मैंने कई बार डांट खाई है.
एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे उन्हें समझाना पड़ता था कि मैं रियल लाइफ में शिल्पा हूं. और गंगा एक कैरेक्टर है. मेरा पति अपूर्व अग्निहोत्री है, कोई कैरेक्टर नहीं.