इंडस्ट्री से दूर अब ये काम करती हैं 'तुलसी वीरानी की बहू', इतना बदल गई 

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक रहा है. इस सीरियल ने कई कलाकारों को नई पहचान दी थी. इनमें से एक रीवा बब्बर भी हैं.

 फेसम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री!

एकता कपूर के शो में उन्होंने तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) की बहू दामिनी गौतम विरानी का रोल अदा किया था. दामिनी के किरदार में उन्होंने अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया था. 

'क्योंकि सास..' के अलावा एक्ट्रेस ने टीवी पर क्यों होता है प्यार, आयुष्मान, कर्मा और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शोज भी किए हैं. पर आज भी लोग उन्हें तुलसी विरानी की बहू के रोल में जानते हैं. 

टीवी पर कई शोज करने के बावजूद अब वो इंडस्ट्री से दूरी बनाकर फोटोग्राफी में बिजी हैं. यानी अब वो एक्टर से फोटोग्राफर बन चुकी हैं. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पैशन पर बात करते हुए कहा था, मैंने 2 महीने का फोटोग्राफी का कोर्स किया था. ये टेक्निकली थोड़ी चैलेंजिंग था. पर एक्टर होने की वजह से पहले से ही बहुत सारी चीजें पता थीं. 

 एक्टर से फोटोग्राफर बनीं रीवा, मानव कौल, अरसद वारसी, अमित साध और दिया मिर्जा जैसे कई बड़े सितारों को कैमरे में कैप्चर कर चुकी हैं. 

एक्ट्रेस को विंटेज फोटोज कैप्चर करना अच्छा लगता है. फोटोग्राफर के तौर पर वो हर तस्वीर को एक कहानी के साथ क्लिक करती हैं. 

फोटोग्राफी पर बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि एक्टिंग छोड़ी नहीं है. अगर कोई अच्छा रोल मिलता है, तो वो शोज में काम करेंगी. 

टीवी पर तुलसी वीरानी की बहू का रोल अदा करने वाली रीवा 42 साल की उम्र में कुंवारी हैं. छोटे पर्दे पर हमेशा साड़ी और सूट में नजर आने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं. 

एक्ट्रेस पहले से ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने लगी हैं. इतने वक्त में अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो है उनके चेहरे की मुस्कान.