इतना बदल गईं तुलसी वीरानी की सास, रियल लाइफ में दो बार की शादी, फिर हुआ तलाक

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम अपरा मेहता ने टेलीविजन शो 'अनुपमा' में एंट्री ले ली है. शो में वो रुपाली गांगुली की डांस टीचर के रोल में हैं. 

दो बार हुई थी अपरा मेहता की शादी 

'अनुपमा' में अपरा को डांस टीचर के रूप में काफी पसंद भी किया जा रहा है.  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से 'अनुपमा' तक का सफर तय करने वाली अपरा अब काफी बदल चुकी हैं. 

इतने सालों में एक्ट्रेस का लुक भले ही बदल गया है, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो है उनके चेहरे का चार्म. 

आज भी अपरा मेहता के फेस पर वही मुस्कान और खूबसूरती बरकरार है, जो सालों पहले थी. 

टीवी शोज के अलावा वो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. टीवी सीरियल और फिल्मों में परफेक्ट सास और पत्नी का रोल निभाने वाली अपरा ने रियल लाइफ में दो शादी की हैं.

1980 में उन्होंने दर्शन जरीवाला शादी की थी. इस दौरान एक्ट्रेस 18 साल की थीं. वहीं दर्शन 21 साल के थे.  ये शादी काफी जल्दबाजी में हुई थी. 

कपल की खुशियों में इनकी फैमिली शामिल नहीं हुई थी. यही वजह थी कि 1981 में अपरा और दर्शन ने दोबारा शादी रचाई थी. 

दो बार शादी करने के बाद दोनों की शादी नहीं चली. 2003 में अपरा और दर्शन ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया.