'मरने वाली हूं...' बिना सोए एक्ट्रेस ने 17 दिनों तक किया शूट, खराब हुई हालत और...

14 June 2024

Credit: Instagram 

टेलीविजन फैन्स 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर एक्साइटेड हैं. शो में पुरानी स्टारकास्ट के आने के भी चर्चे हैं. इस बीच अपरा मेहता ने शो के दिनों का किस्सा शेयर किया है.

17 दिनों तक अपरा ने किया काम

Friday Talkies को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'साल 2000 मेरे करियर के हिसाब से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहा. मुझे क्योंकि सास भी कभी बहू थी में सविता विरानी का किरदार निभाने का मौका मिला.'

'इस किरदार ने मुझे घर-घर पहचान दिलाई. एक दिन मैं घर पर आलू टिक्की बना रही थी. मुझे संजय लीला भंसाली का फोन आया. उन्होंने मुझे कहा कि मैं देवदास फिल्म बना रहा हूं.'

'फिल्म में एक छोटा सा रोल है. मैं चाहता हूं कि उस रोल को आप निभाए. ये सुनकर मेरा मुंह खुला का खुला रह गया. उस समय मैं करियर में आगे बढ़ना चाहती थी.'

'इसलिए मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी और देवदास की शूटिंग एकसाथ करने लगी. मैंने बिना सोए 17 दिनों तक लगातार शूट किया. जब देवदास की शूटिंग के लिए जाती थी, तो आंखें लाल होती थीं.' 

'मैंने दिन और रात लगातार काम किया. इसके बाद मुझे लगा कि अब बस मैं मरने वाली हूं. हॉस्पिटल जाना भी ऑप्शन नहीं था.'

'लेकिन ये एक अनुभव था, मैं देवदास के सेट पर जाकर बहुत खुश थी.' अपरा बताती हैं कि देवदास में उनका शूट 12 दिन का था. उन्हें लगा कि सीरियल और फिल्म एक साथ मैनेज कर लेंगी. 

लेकिन सीरियल की शूटिंग आगे बढ़ गई, इसके बाद उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था. जिस वजह से उन्हें दोनों शूट मैनेज करने के लिए दिन-रात काम करना पड़ा.