26 July 2025
Photo: Instagram @kirandubey_
एक्ट्रेस किरण दुबे को सालों पहले आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पहचान मिली थी. इसके अलावा 'कहानी घर-घर की', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' शो में भी दिखी थीं.
Photo: Instagram @kirandubey_
लेकिन सुपरहिट शो में काम करने के बाद किरण दुबे अचानक टीवी से गायब हो गईं. उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर वो इंडस्ट्री से दूर क्यों हुई थीं?
Photo: Instagram @kirandubey_
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री से दूर होने के बाद उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर कैसा असर पड़ा?
Photo: Instagram @kirandubey_
अब न्यूज एजेंसी संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद को टाइम देना चाहती थीं. खुद को बेहतर तरीके से समझना चाहती थीं.
Photo: Instagram @kirandubey_
किरण से पूछा गया कि आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का हिस्सा होने के बाद वो अचानक इंडस्ट्री से कहां गायब हो गई थीं?
Photo: Instagram @kirandubey_
इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- हां, मैंने कई शोज किए हैं, जिनमें कई टॉप शोज शामिल हैं. लेकिन मुझे हमेशा से यही लगता है कि मुझे मेरी लाइफ को प्रायॉरिटी देनी चाहिए.
Photo: Instagram @kirandubey_
'मैं खुद को बेहतर तरीके से एक्सप्लोर करने और अपनी आध्यात्मिकता को समझने के लिए वक्त चाहती थी. लगभग 10 सालों तक लगातार काम करने के बाद, मुझे महसूस हुआ कि कुछ समय के लिए ब्रेक लेना जरूरी है.'
Photo: Instagram @kirandubey_
किरण दुबे ने आगे ये भी बताया कि सालों का ब्रेक लेने के बाद उन्हें कमबैक करने की इंस्पिरेशन कैसे मिली.
Photo: Instagram @kirandubey_
बता दें कि फिल्म '5 सितंबर' से एक्ट्रेस सालों बाद अपना कमबैक कर रही हैं. कमबैक पर किरण बोलीं- '5 सितंबर' एक बहुत ही स्पेशल फिल्म है.
Photo: Instagram @kirandubey_
'ये पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जो पूरी तरह से उत्तराखंड में बनी है. ये मेरी पहली हिंदी फिल्म है. मेरे मुंबई लौटने की भी यह एक वजह है.'
Photo: Instagram @kirandubey_