17 Feb 2024
फोटो- ख्याती केसवानी
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर मशहूर हुई ख्याती केसवानी उर्फ सेजल टेलीविजन की दुनिया में अच्छा काम कर रही हैं.
पर आजकल थोड़ा परेशान हैं. दरअसल, एक्ट्रेस जिस प्रोडक्शन हाउस संग काम कर रही हैं, वो उन्हें समय से पेमेंट नहीं दे रहा है.
साथ ही ख्याती को एक्स्ट्रा घंटे काम करना पड़ रहा है. ख्याती ने कहा- हम लोग 12 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं.
"कई बार ऐसा होता है, जहां हमारी शिफ्ट आगे बढ़ जाती है. पर बहुत कम ऐसा होता है. कोई भी एक्टर गनप्वॉइंट पर काम नहीं करता है."
"जिस प्रोडक्शन हाउस के साथ मैं काम कर रही हूं, वहां ऐसा नहीं होता है. न ही किसी की पेमेंट रोकी जाती है और न ही एक्स्ट्रा शिफ्ट में काम करवाया जाता है."
"हमेशा HOD एक्टर्स को समय को लेकर इन्फॉर्म करता है औऱ मैंने अभी तक इस प्रोडक्शन हाउस के साथ पेमेंट मिलने की इशू फेस नहीं की है."
"मैं नहीं जानती कि आखिर क्यों इस तरह की बातें इस प्रोडक्शन हाउस के लिए फैलाई जा रही हैं."