30 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

4 साल के ब्रेक के बाद कमबैक कर रही ये एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

शिल्पा ने किया कमबैक

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आने वालीं शिल्पा अग्निहोत्री पूरे 4 साल बाद छोटे पर्दे पर कमबैक कर रही हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 4 साल शिल्पा ने क्या किया? तो आपको बता दें कि शिल्पा बीते साल ही मां बनी हैं.

शादी के 18 साल बाद इन्हें मां बनने का सुख मिला है. हालांकि, शिल्पा और उनके पति अपूर्व ने बच्चे को अडॉप्ट किया है.

दोनों ने सरोगेसी का सहारा नहीं लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा को कंसीव करने में काफी दिक्कतें हो रही थीं.

शिल्पा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने शूटिंग शुरू कर दी है. 

करण कुंद्रा के सुपरनैचुरल शो 'तेरे इश्क में घायल' में यह नजर आने वाली हैं. 

शिल्पा  को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में देखा गया था. पति अपूर्व संग यह जोड़ी में आई थीं.

अपूर्व, आजकल बेबी गर्ल के लिए पेरेंटहुड ड्यूटीज संभाल रहे हैं. वहीं, शिल्पा एक्टिंग की दुनिया में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. 

शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने यह शो इसलिए लिया, क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट अच्छा है.

"शो में नजर आने वाला वीएफएक्स इसकी यूएसपी है. लव- हेट की कहानी पर बना यह सीरियल जब ऑफर हुआ तो मैं ना नहीं कह पाई."

"शो की शूटिंग अबतक तो अच्छी चल रही है. आगे इंडस्ट्री में मैं और एक्टिव नजर आने वाली हूं, ये मैं वादा करती हूं."