08 Aug 2025
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ स्मृति ईरानी ने जबरदस्त कमबैक किया है. इस शो ने एक बार फिर टीवी पर अपनी धाक जमा दी है.
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
टीवी पर शो को शुरू हुए एक हफ्ता बीत चुका है. इसी के साथ शो की टीआरपी भी सामने आ चुकी है. एकता के इस शो ने टीआरपी चार्ट में टॉप किया है. इस शो को 2.3 टीआरपी रेटिंग मिली है.
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
वहीं टीआरपी के साथ-साथ स्मृति ईरानी की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की भी चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक, स्मृति ईरानी शो के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूल रही हैं.
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये फीस ले रही हैं. जिससे वह इंडियन टेलीविजन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं.
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
इसी के साथ स्मृति ईरानी ने 'अनुपमा' सीरियल की रूपाली गांगुली (लगभग 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड) और हिना खान (2 लाख रुपये तक) जैसी एक्ट्रेसस को काफी पीछे छोड़ दिया है.
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
स्मृति ने News18 को दिए इंटरव्यू में इस बात पर खुद मुहर लगाई. स्मृति से जब सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेस बनने तक के सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां, मैं आपके चेहरे पर खुशी देख सकती हूं.'
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
एक्ट्रेस ने कहा, 'आप एक प्रोफेशनल के तौर पर ये स्टैंडर्ड भी सेट करते हैं कि अगर आप आंकड़ों और रेवेन्यू के मामले में इतिहास रचते हैं तो क्यों नहीं? क्योंकि हमें देखने वाला हर कोई यह नहीं जानता कि हमें अपने कॉन्ट्रेक्ट पर बात करनी होती है.'
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial
'मैं एक यूनियन का हिस्सा हूं. सिर्फ वेतन समानता ही नहीं, मैं लड़कों और लड़कियों को भी पछाड़ती हूं और मैं जितना कमाती हूं, वह बहुत मेहनत का काम है.'
Photo: Instagram/@smritiiraniofficial