12 Aug 2025
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
एक्ट्रेस श्रष्टि माहेश्वरी इन दिनों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में संध्या के किरदार में दिखाई दे रही हैं. शो में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
एक्ट्रेस अपने करियर में आए टर्निंग पॉइंट का क्रेडिट एकता कपूर को देती हैं. टेली टॉक संग बातचीत में उन्होंने बताया कि वो देश छोड़कर जा रही थीं, लेकिन एक दिन पहले सब बदल गया.
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
वो कहती हैं कि मैं हमेशा के लिए इंडिया छोड़कर जा रही थी. मेरी फ्लाइट भी बुक थी, लेकिन मेरे पति ने मुझे शो करने के लिए मोटिवेट किया.
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
उनका कहना था कि बच्चा होने के 2 साल बाद मुझे बड़ा मौका मिल रहा है और ये बड़ी बात है. लोगों को लगता था कि मैं मां बन गई हूं. मेरा वजन बढ़ गया है.
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
'मुझे कोई काम नहीं दे रहा था. मैंने करीब 80 से 90 मॉक शूट किए थे. पर किसी ने काम नहीं दिया. इसके बाद मैंने सोचा कि मैं भारत छोड़कर विदेश चली जाती हूं.'
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
'मैंने 3 महीने खूब मेहनत की और खुद को शेप में लाई. फिर मुझे क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का ऑफर मिला और एक दिन पहले मैंने फ्लाइट की टिकट कैंसल की.'
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11
एक्ट्रेस ने अपने कमबैक के लिए एकता कपूर का शुक्रिया अदा दिया. इससे पहले उन्हें 'कुमकुम भाग्य' और 'पंड्या स्टोर' जैसे शोज में देखा गया था.
PHOTO: Instagram @mahimaheshwari11