पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी ' में शिल्पा सकलानी ने गंगा का रोल प्ले किया था. अपने इस किरदार से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में शिल्पा संस्कारी बहू के रोल में दिखी थीं. वो हमेशा साड़ी में नजर आती थीं.
लेकिन रियल लाइफ में शिल्पा काफी ग्लैमरस हैं. ऐसे में वेस्टर्न लुक में शिल्पा को देखकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
एक्ट्रेस ने अब अपनी ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. शिल्पा ने बताया कि जब शो में उनके किरदार कि एंट्री हुई थी, तो रातोंरात उन्हें हर कोई पहचानने लगा था.
एक्ट्रेस ने कहा कि ये शो की पावर थी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा- लेकिन लोगों का पहचानना भूल जाइए. गालियां भी काफी मिली हैं. मुझे देखकर आंटियां चिल्लाती थीं- अरे ये क्या पहन रखा है? तुम गंगा हो.
' मुझे उन्हें समझाना पड़ता था कि रियल लाइफ में मैं शिल्पा हूं. ये एक बड़ी प्रॉब्लम थी. आंटियां मुझपर गुस्सा करती थीं.'
आंटियां कहती थीं- तुम ऐसे कपड़े पहनकर मत घूमो. तुम गंगा हो.
शिल्पा की बात करें तो वो मदरहुड फेज एन्जॉय कर रही हैं. शिल्पा शादी के 18 साल बाद कुछ समय पहले ही मां बनी हैं.
शिल्पा 4 साल के लंबे गैप के बाद टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. एक्ट्रेस तेरे इश्क में घायल शो में दिखेंगी.