3 अप्रैल 2024
क्रेडिट: AP/Getty/Reuters
मॉडल और हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर एक बार फिर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि काइली जल्द मां बनने वाली हैं.
अप्रैल 2023 से काइली जेनर, हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक Timothee Chalamet को डेट कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अब कपल जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है.
इस बात का दावा डेनियल टॉश नाम के एक कॉमेडियन ने अपनी पॉडकास्ट में किया है. डेनियल का कहना है कि उन्हें एक ग्रोसरी शॉप में काम करने वाले शख्स ने ये बताया है.
अपनी पॉडकास्ट 'टॉश शो' में डेनियल ने कहा कि वो मालिबू के एक ग्रोसरी स्टोर में गए थे वहां उन्होंने एक कर्मचारी से पूछा कि स्टोर बीते दिन बंद क्यों था.
शख्स ने कॉमेडियन को बताया कि काइली जेनर और उनके परिवार पर बने शो The Kardashians का फिनाले वहां शूट हो रहा था. इसके लिए पूरे स्टोर को किराए पर लिया गया था.
शख्स का कहना था कि फिनाले को ग्रैंड तरीके से दिखाया जाएगा. इसमें काइली, टिमथी के सामने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करेंगी. ये बहुत शॉकिंग बात है.
वहीं एक सूत्र ने इस खबर को झुठला दिया है. प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से काइली जेनर और टिमथी शैलेमे ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
काइली और टिमथी ने अपने रिश्ते को पब्लिक सिंगर बियॉन्से के Renaissance World Tour से किया था. दोनों को कॉन्सर्ट में Kiss करते देखा गया था.
26 साल की काइली जेनर पहले से दो बच्चों की हैं. रैपर ट्रेविस स्कॉट संग अपने रिश्ते से उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुए थे. दोनों का ब्रेकअप काफी वक्त पहले हो चुका है.