भूतनी बनकर टीवी स्टार्स ने डराया, फैन्स लुक देखते रह गए
काइली जेनर एक बार फिर अपने अलग अंदाज के साथ हाजिर हैं.
हैलोवीन 2022 के मौके पर काइली अपनी अलग कॉस्टयूम में नजर आईं.
उन्होंने एलवीरा: मिस्ट्रेस ऑफ डार्क का अवतार धारण किया था.
एलवीरा एक हॉरर मूवी का किरदार थी. काइली का ये लुक वायरल हो गया है.
काइली के इस लुक को फैंस से खूब तारीफ भी मिल रही है.
एलवीरा के अलावा काइली जेनर लेडी फ्रैंकेंस्टाइन भी बनी थीं. ये लुक भी पसंद किया गया.
काइली जेनर के साथ-साथ उनकी बड़ी बहन किम कर्दाशियां का लुक भी छाया हुआ है.
किम, हैलोवीन 2022 की पार्टी में X मेन की मिस्टीक बनकर पहुंची थीं.
अपने दोस्तों संग किम ने हैलोवीन की शाम खूब मस्ती भी की. उनके बच्चे भी पार्टी का हिस्सा बने थे.