04 July 2025
Credit: @kusshssinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म निकिता रॉय को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म कुश एस.सिन्हा के डायरेक्शन में बनी है.
कुश, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के भाई हैं. वो इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं.
फिल्म 'निकिता रॉय' में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के अलावा एक्टर परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कुश एस.सिन्हा ने अपनी फिल्म को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की जगह एक्टर परेश रावल को क्यों चुना?
कुश एस. सिन्हा ने कहा, 'मेरे माइंड में क्लियर था कि परेश रावल इस रोल के लिए ठीक रहेंगे. मैं जानता हूं कि मेरे पिता (शत्रुघ्न) दिग्गज एक्टर हैं, और परेश रावल भी. दोनों ही पॉलिटिशयन भी हैं.'
कुश ने कहा, 'मुझे अपनी फैमिली के साथ काम नहीं करना था. सोनाक्षी आ गई क्योंकि उसे कैरेक्टर अच्छा लगा. लेकिन मैं चाहता था कि मैं कैसे सिखूंगा?'
'घर का माहौल कभी-कभी सेट पर बन जाता है. जिससे आप काम में 100% नहीं दे पाते फिर आपको घर वालों के साथ घर के तरीके से ही पेश आना होता है.'
डायरेक्टर कुश ने आगे कहा, 'मैं चाहता था कि मैं उन लोगों के साथ काम करूं, जिनको मैं मानता हूं, शायद उनसे कुछ सीख सकता हूं. जिससे हमारा काम और भी अच्छा हो जाएगा. इसलिए परेश सर मेरे माइंड में पहले से ही क्लियर थे.'
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'निकिता रॉय' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ कुश डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं.