टीवी का पॉपुलर चेहरा कुशाल टंडन ने छह साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है. 'बरसातेंः मौसम प्यार का' में यह नजर आ रहे हैं.
शिवांगी जोशी संग इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी हेल्थ से जुड़े कुछ खुलासे किए.
कुशाल ने बताया कि वह इतने सालों से स्क्रीन से आखिर गायब क्यों रहे? दरअसल, उनकी कमर में चोट आ गई थी.
छह महीने के लिए कुशाल बेडरेस्ट पर रहे, जिसके चलते उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था.
कुशाल ने बताया कि उनकी कमर के L2 L1 में समरसॉल्ट करते हुए चोट आ गई थी, जिसकी वजह से वह 115 किलो के हो गए थे.
जब कुशाल ठीक हुए तो वह थाइलैंड चले गए. वहां एक महीने में उन्होंने ट्रेनिंग की मदद से करीब 12 किलो वजन कम कर लिया.
दो महीने में वह अपनी पुरानी बॉडी शेप में वापस आ गए. कुशाल ने बताया कि जब उन्हें चोट लगी थी और बेडरेस्ट पर गए थे तो उन्होंने ठान लिया था कि वह आराम करेंगे.
"जब ठीक होंगे तो वजन कम कर लेंगे." कुशाल को खाना बहुत पसंद है. आराम के समय उन्होंने जमकर डायट ली, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया था.
कुशाल कहते हैं कि एक समय के बाद जब मैंने खुद को शीशे में देखा तो डर गया था. पर अब मैं अपने 6 पैक एब्स में वापस आ चुका हूं.