29 June 2025
Credit: @therealkushaltandon
टीवी स्टार्स कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी एक समय पर इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल थे. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.
कुशाल टंडन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शिवांगी संग अपने ब्रेकअप की खबर को कंफर्म किया था. फिर बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी.
मगर डिलीट करने से पहले ही कुशाल की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शिवांगी संग ब्रेकअप करने पर कुशाल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी.
ब्रेकअप अनाउंसमेंट के बाद कुशाल ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फेक लोगों को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट में लिखा है- झूठ बोलना इतना आम हो गया है कि लोग ईमानदारी से भी नाराज हो जाते हैं.
कुशाल की इंस्टा स्टोरी देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड शिवांगी पर निशाना साधा है. क्योंकि कुछ दिन पहले शिवांगी ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी.
शिवांगी ने अपनी पोस्ट में लिखा था- बेबीगर्ल खुद को थोड़ा ज्यादा प्यार करो. तुम बहुत चीजें बैलेंस कर रही हो, कई ऐसी चीजों को हैंडल कर रही हो, जिन्हें कोई देख नहीं सकता. अपना बेस्ट दे रही हो...अब खुद को थोड़ा ग्रेस दो.
बता दें कि कुशाल और शिवांगी के बीच शो 'बरसातें मौसम प्यार का' सेट पर नजदीकियां बढ़ी थीं. शो में उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिर उनके प्यार में होने के चर्चे आम हो गए थे. मगर अब दोनों अलग हो चुके हैं.
शिवांगी जोशी की बात करें तो वो अभी सिर्फ 27 साल की हैं, जबकि कुशाल की उम्र 40 साल है. शिवांगी एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल से करीब 13 साल छोटी हैं.