कुशाल की मां ने कैंसिल किया तुर्की ट्रिप, PAK को सपोर्ट करने से नाराज, दिखाई देशभक्ति

10 May 2025

Credit: Instagram

भारत-पाकिस्तान के बीच यु्द्ध जैसे हालात बने हुए हैं. दोनों मुल्कों में बढ़ रही टेंशन पर लगातार सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं.

कुशाल की मां का फैसला

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि उनकी मां ने तुर्की का अपना प्लान्ड ट्रिप कैंसिल किया है.

क्योंकि तुर्की ने भारत-पाक जंग के बीच पड़ोसी मुल्क को अपना समर्थन दिया है. इसके प्रति अपनी नाराजगी दिखाते हुए कुशाल की मां ने ट्रिप रद्द किया.

कुशाल ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मेरी मां और उनके दोस्त अगले महीने तुर्की जाने की प्लानिंग कर रहे थे. अब उन्होंने पूरा ट्रिप कैंसिल कर दिया है.

जबकि ये ट्रिप रद्द करने के लिए उन्हें होटल और एयरलाइंस ने किसी तरह का रिफंड नहीं दिया है. याद रखें, अपना काम अच्छे से करें.

तुर्की और अजरबैजान ने 8 मई को ऑफिशियल बयान जारी किया था. जिसमें इंडिया के एयरस्ट्राइक्स की निंदा करते हुए पाकिस्तान को समर्थन दिखाया.

कुशाल टंडन की मां की तरह, सिंगर विशाल मिश्रा ने तुर्की और अजरबैजान कभी ना जाने की कसम खाई है. वो वहां कभी कॉन्सर्ट भी नहीं करेंगे.

कुशाल टंडन की बात करें तो वो टीवी के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है, बिग बॉस 7, बरसातें जैसे शोज में काम किया है.