13 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग एक्टर का नाइटआउट, पार्टी में हुए रोमांटिक, फैंस बोले- जोड़ी हिट है

13 JAN

Credit: Instagram

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. 

छाया टीवी कपल

कुशाल टंडन अब अपनी लेडी लव शिवांगी संग नाइट आउट एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए. कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी के कई वीडियोज शेयर किए हैं.

वीडियो में कुशाल गर्लफ्रेंड शिवांगी संग फुल पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शिवागी संग जमकर डांस भी किया. 

कुशाल और शिवांगी संग टीवी के कई दूसरे स्टार्स भी नजर आए. एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी कुशाल और शिवांगी संग झूमती नजर आईं.

कुशाल और शिवांगी के वायरल वीडियो पर एक फैन ने लिखा- दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा. एक और यूजर ने लिखा- दोनों शादी कब कर रहे हो? 

बता दें कि कुशाल 13 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. पहले दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था, लेकिन फिर बाद में एक इंटरव्यू में कुशाल ने शिवांगी संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था. 

कुशाल ने कहा था- शिवांगी और मैं प्यार में हैं. हम अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. फैंस को भी दोनों की जोड़ी पसंद है और बस उनकी शादी का इंतजार है.

शिवांगी और कुशाल की बात करें तो दोनों 'बरसातें-मौसम प्यार का' में साथ दिखे थे. सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया.