सेट पर लेट आना, शूट किए कैंसिल, जब इस एक्टर के नखरों से मेकर्स हुए थे परेशान

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस कुशाल टंडन अपने शो 'बरसातें: मौसम प्यार का' से छोटे पर्दे पर वापस आ गए हैं. 5 साल बाद कुशाल ने टीवी पर वापसी की है.

कुशाल ने किया परेशान

सीरियल 'बेहद' में काम करने के बाद कुशाल टंडन की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ था. लेकिन उन्हें लेकर ये खबर भी आई थी कि एक्टर संग काम करना काफी मुश्किल बात है.

कुशाल को लेकर कहा जाता था कि उनका सेट पर बर्ताव और नखरों के चलते प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने से कतराते हैं. अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने माना कि ये सही बात थी.

कुशाल ने कहा, 'मैंने अब इस बात को समझ लिया है. क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर अगर मेरे सेट पर कोई देर से आएगा तो मेरा नुकसान होगा. तो मैं लेट आता था. शूट कैंसिल कर देता था. लेकिन मुझे इसपर गर्व नहीं है. वो एक फेज था.'

इसके चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर संग भी कुशाल टंडन के रिश्ते खराब हो गए थे. एक्टर का कहना है कि अब वो बदल गए हैं और एकता संग अपने रिश्ते ठीक करना चाहते हैं.

एक्टर ने कहा, 'समय के साथ आप मैच्योर हो जाते हैं. अब मैं प्रोडक्शन में आ गया हूं तो समझने लगा हूं. मेरे इस शो को करने का एक और कारण एकता संग सब ठीक करना है.'

'मैंने उन्हें सही में काफी परेशान किया था. लोग अब मेरे अंदर आए बदलाव को नोटिस करेंगे. मैं समय पर आता हूं. शूट कैंसिल नहीं करता. मैं सही में सब ठीक करना चाहता हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. हमने साथ में कई बार काम किया है.'

कुशाल ने कहा कि सब लोग गलती करते हैं. उन्होंने भी की है, लेकिन अब वो अपनी गलती को मान भी रहे हैं. सीरियल 'बरसातें' की बात करें तो उसमें शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन की हीरोइन हैं.