शादी के 6 साल बाद टूटा एक्ट्रेस का घर, तलाक के बाद गम में बीते दिन, बयां किया डर

8 Feb 2024

Credit: Instagram

कुशा कपिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वो दिन ब दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ती जा रही हैं. कामयाबी और खुशियों के दौर में वो अकसर ट्रोलिंग का शिकार भी होती रहती हैं.

कुशा ने बयां किया डर

लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तलाक और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर तलाक की अनाउंसमेंट करना उनके लिए कितना मुश्किल था. 

लल्लन टॉप संग बातचीत में कुशा ने कहा- एक पब्लिकेशन को मेरे तलाक के बारे में पता चल गया था. उन्होंने कहा कि हम आपके तलाक की खबर पब्लिश कर देंगे. तब मैं नई-नई मुंबई में शिफ्ट हुई थी.

'मैं नहीं चाहती थी कि मेरे चाहने वालों तक ये खबर किसी और के जरिए पहुंचे. मैंने तुरंत एक्स हसबैंड जोरावर को कॉल किया. उन्होंने कहा कि मैं लोड ना लूं. लोगों को जो लिखना है. वो लिखें. जोरावर ने मुझे टेंशन फ्री रहने के लिए कहा.'

'पर मैंने कहा कि ये हमारी लाइफ का पर्सनल मोमेंट है. मैं ही इसे बताऊंगी. आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं जो लिखना चाह रही थी. वो ढंग से नहीं लिख पाई. फिर मेरी मैनेजर ने सेपरेशन की न्यूज सोशल मीडिया पर पोस्ट की.'

'मैं बहुत डरी हुई थी. ये हमारी फैमिली का पर्सनल और इमोशनल मोमेंट था. मैं नहीं चाहती थी कि घर की बात बाहर आये. पर मजबूरी में ऐसा करना पड़ा. क्योंकि अगर मैं नहीं बताती, तो मेरे तलाक की बात किसी मीडिया हाउस के जरिए बाहर आती.'

'इस सिशुएशन से डील करने के लिए मैंने हर किसी से मदद मांगी. मैं जिससे जो पूछ सकती पूछा. पर ये न्यूज बड़े पैमाने पर हर ओर फैल रही थी. तलाक की पोस्ट में मैंने अपने डॉग का नाम मेंशन किया था. लोगों ने ये भी समझा कि मैं मां बन चुकी हूं.'

'मेरे बारे में ना जाने क्या-क्या लिखा गया. पर शुक्र है कि मेरे एक्स हसबैंड मेरे साथ थे. मेरे पापा ने मुझे उन हालातों से बाहर निकालने में काफी मदद की. कई लोग तो मुझे स्टोरी का विलेन बता रहे थे.'

कुशा ने ये भी बताया कि कई बार लोगों ने उन्हें बॉडीशेम भी किया. पर कुशा इन सारी मुसीबतों और ट्रोलिंग को पार करते हुए आगे बढ़ती रहीं. आज वो किस मुकाम पर हैं. ये सभी को पता है.