9 May 2025
Credit: Kusha Kapila
35 साल की एक्ट्रेस कुशा कपिला ने हर किसी को अपने बदले लुक से हैरान कर दिया है. दरअसल, गुरुवार शाम कुशा मुंबई में स्पॉट हुईं.
पैप्स को कुशा ने मुस्कुराते हुए फोटोज दिए. लेकिन फैन्स की नजरें उनके बदले लुक पर गईं. पहली बात तो ये नोटिस की गई कि कुशा ने काफी वजन घटा लिया है.
दूसरी चीज कुशा के दांत पहले से काफी एलाइन्ड नजर आए. पहले कुशा के दांत काफी टेढ़े-मेढ़े थे. सोशल मीडिया पर मुस्कुराते हुए उनकी कई पुरानी तस्वीरें तो यही बताती हैं.
अब कुशा ने सर्जरी की मदद से अपने दांतों की शेप काफी बेहतर कर ली है. कुछ फैन्स ने वीडियो पर ॉमेंट कर लिखा है कि कुशा तो अब पहचानने में ही नहीं आ रही हैं.
एक फैन ने लिखा- इन्होंने जो अपने फीचर्स बदले हैं, देखकर ताज्जुब हो रहा है. अच्छी लग रही हैं, लेकिन ऐसा भी लग रहा है कि इन्होंने अपना पूरा मुंह ही बदल लिया है.
हालांकि, कुछ यूजर्स ने इन्हें ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा- ओजेम्पिक और चेहरे की सर्जरी, लगता है दोनों ही करवा ली हैं. ये काफी बूढ़ी दिख रही है.
बता दें कि कुशा के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रही हैं. हालांकि, इन्होंने अबतक किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया है.