सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और एक्ट्रेस कुशा कपिला की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है.
टूट गई एक्ट्रेस की शादी
कुशा कपिला ने शादी के 6 साल बाद अपने पति जोरावर आहलूवालिया से अगल होने का ऐलान कर दिया है.
कुशा और उनके पति ने आपसी सहमति से तलाक लेकर एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है.
कुशा कपिला ने जब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने टूटते रिश्ते की जानकारी दी, तो हर कोई शॉक्ड रह गया.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके लिखा-जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है.
'ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन हमें पता है कि जिंदगी के इस पड़ाव पर ये निर्णय लेना सही है.'
कुशा ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन फिर भी रिश्ता टूटने से बच नहीं पाया.
बता दें कि कुशा ने साल 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी रचाई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी.
जोरावर और कुशा का रिश्ता काफी गहरा था. दोनों की पहली मुलाकात साल 2012 में हुई थी. 5 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने सादगी से 2017 में शादी कर ली थी.
दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट शेयर करके फैंस का दिल जीत लेते थे. ऐसे में उनके अलग होने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है.
कुशा की बात करें तो वो यूट्यूबर होने के साथ एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.