'कुशा की वजह से टूटी शादी', ट्रोल्स पर भड़का पति, बोला- उसके कैरेक्टर पर...

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर-इनफ्लुएंसर कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर अहलुवालिया से डिवोर्स लेने का फैसला किया है.

कुशा हुईं ट्रोलिंग का शिकार

कुशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर डिवोर्स लेने की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

इस पर कुशा के पति जोरावर का रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि, जब से उन्होंने डिवोर्स की बात जाहिर की है, तब से कुशा को इन सब का जिम्मेदार माना जा रहा है, जो कि गलत है.

डिवोर्स लेने की अनाउंसमेंट के बाद से कुशा ट्विटर पर लगातार ट्रेंड होने लगी थीं. यूजर्स का कहना है कि सक्सेस मिलने की वजह से कुशा ने अपने पति जोरावर को छोड़ दिया.

जोरावर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुशा का बचाव करते हुए लिखा कि, "हम जानते हैं कि हम पब्लिक लाइफ जीते हैं, पर हम दोनों ने ही साथ में अच्छा वक्त गुजारा है. जो बताई नहीं जाती, जैसे हमारी शादी और एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट."

जोरावर का कहना है कि, "डिवोर्स का फैसला हमने बहुत सोच समझ कर लिया है और ये डिसीजन हम दोनों के लिए बहुत मुश्किल था. ऐसे में लोगों का कुशा को ब्लेम करना और उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाना बेहद शर्मनाक है."

कुशा को करण जौहर के साथ दिए एक पुराने इंटरव्यू के लिए ट्रोल किया जा रहा था. जहां उन्होंने शारिरिक बेवफाई को महत्व ना देने की बात कही थी. 

कुशा और जोरावर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था- इन सबसे निकलने में हमें वक्त लगेगा. लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे."

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कुशा कपिला को हाल ही में वेबसीरिज मसाबा मसाबा के सीजन 2 में देखा गया था. इसमें वो पी आर मैनेजर के रोल में नजर आई थीं. वो फुल टाइम कन्टेंट क्रिएटर भी हैं.