'तारक मेहता' छोड़ने के बाद कहां गायब हैं ये सितारे? किसी ने छोड़ा देश, कोई बना बिजनेसमैन

25 June 2025

Credit: Kush Shah@Instagram 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने कई सितारों को शोहरत दी है. हालांकि, फैन्स के कई चेहते स्टार्स अब शो का हिस्सा नहीं हैं. जानते हैं शो छोड़ने के बाद ये सितारे कहां गायब हैं. Pic Credit- Munmun Dutta @Instagram

कहां हैं तारक मेहता के ये सितारे?

शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहते थे. इसलिए वो हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क शिफ्ट हो चुके हैं. एक्टर न्यूयॉर्क की लाइफ में खुद को एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. Pic Credit- Kush Shah @Instagram

भव्या गांधी ने 'तारक मेहता' में टप्पू का किरदार निभाकर फैन्स का दिल जीत लिया था. शो छोड़ने के बाद वो गुजराती फिल्मों का हिस्सा बन गए हैं. Pic Credit- Bhavya Gandhi @Instagram

झील मेहता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू के किरदार में नजर आई थीं. एक्टिंग छोड़ झील एक बिजनेसवुमेन बन गई हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. Pic Credit- Jheel Mehta @ Instagram

दिशा वकानी दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. 2017 में उन्होंने प्रेग्नेंसी की वजह से शो छोड़ा था. शो छोड़कर अब वो घर-गृहस्थी में बिजी हो गई हैं. Pic Credit- Disha Vakani Fanclub @ Instagram

भव्या गांधी के बाद राज अनादकट ने टप्पू का रोल अदा किया था. राज इन दिनों गुजराती सिनेमा और शोज में अपना करियर बना रहे हैं. वो यूट्यूब व्लॉग भी बनाते हैं. Pic Credit- Raj Anadkat @ Instagram 

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता' में तारक मेहता बनकर फैन्स का दिल जीता था. 'तारक मेहता' को गुडबाय कहने के बाद कई टीवी शोज और रियलिटी शोज में काम करते दिखे. 2024 में उनका आखिरी शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' था. Pic Credit- Shailesh lodha @ Instagram

गुरु चरण सिंह को रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. कई सालों के इंतजार के बाद उन्हें लाखों की ब्रैंड डील मिल गई है. वो एक नए सिरे से अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं. Pic Credit- Guru charan singh@ Instagram