14 Nov 2024
Credit: Kunwar Amarjeet
'दिल दोस्ती डांस' से फीमेल फैन्स के दिलों पर राज करने वाले कुंवर अमरजीत सिंह 'अनुपमा' में टीटू का किरदार निभाते दिख रहे हैं.
एक्टर कम डांसर ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है. हाल ही में एक्टर ने ब्रेकअप और रिश्ते से मिली सीख को लेकर बात की.
Hauterrfly संग बातचीत में कुंवर ने बताया कि वो कुछ साल पहले एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. पर अब ब्रेकअप हो चुका है.
कुंवर ने कहा- जब रिश्ता टूटा तो वो टूट गए थे. सीरियस रिलेशनशिप में होने के नाते उन्होंने अपने पार्टनर के साथ सपने देखे थे. लेकिन ब्रेकअप को 4 साल हो चुके हैं.
"वो ब्रेकअप इतना बुरा था कि 4 साल से मैंने डेट नहीं किया. मैं अब एक ऐसे पार्टनर की तलाश में हूं जो मुझे कुछ फील करवा सके."
"मुझे मेरी गर्लफ्रेंड ने इसलिए छोड़ा क्योंकि मेरे पास पैसे खत्म हो चुके थे. कोविड-19 के दौरान मैं स्ट्रगल कर रहा था. मेरे पास पैसे नहीं बचे थे."
"मैंने सुना है कि लोग आपको छोड़कर तभी जाते हैं जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था."